About

About blog 

इस ब्लॉग का उदेश्य हैं कि जो Students सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं जैसे कि रेलवे, बैंक, एसएससी आदि उनके लिए Study Material उपलब्ध करवाना। अलग अलग books पढ़ कर important डाटा इकट्ठा करना और फिर नोटस बनाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं और समय भी बहुत लगता हैं। अगर हमे सारी चीजे एक जगह मिल जाये तो कितना अच्छा हो हमारे समय की भी बचत हो जायें। इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए मैने इस ब्लॉग को शुरू किया हैं। ये ब्लॉग हिंदी में हैं और आपको नियमित अपडेट मिलती रहेगी। 

About me 



मेरा नाम राधा हैं और मैं सीकर (राजस्थान) जिले की रहने वाली हूँ। मै ग्रेजुएट (बी.टेक) हूँ । 4 साल मैंने गवर्नमेंट जॉब की तैयारी भी की हैं और जॉब भी। जब मैंने तैयारी शुरू की थी तब मुझे कोई गाइड करने वाला नहीं था कि क्या पढ़ना हैं कैसे पढ़ना है और मुझे लगता हैं कि ऐसा बहुत लोगो के साथ होता होगा। जितना जरुरी पढ़ना हैं उतना ही जरुरी है सही तरीके से पढ़ना और सही चीजों को पढ़ना। इसलिए मैंने इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग को शुरू किया हैं जिससे आपको ऐसी कोई परेशानी नहीं हो। 

Post a Comment

0 Comments