RRB NTPC previous year paper
1. विद्युत आवेश का SI मात्रक क्या हैं ?
2. 100 मिलियन किसके बराबर हैं ?
3. 54 छात्रों की एक कक्षा में 24 छात्र दूध पीते हैं, 28 छात्र चाय पीते हैं और 8 छात्र कुछ भी नहीं पीते हैं | बताइये कितने छात्र चाय व दूध दोनों पीते हैं ?
4. एक घड़ी 1 घण्टे में 5 मिनट तेज चलती हैं, यदि दोपहर 12 बजे घड़ी सही सेट की गयी हो तथा अब घड़ी शाम के 6:30 दिखा रही हैं तो वास्तविक समय कितना होगा ?
5. पक्षियों के अध्ययन को क्या कहा जाता हैं ?
6. निम्न में से कौनसी तीन अंको की सबसे बड़ी संख्या हैं जो 15, 25 और 30 से पूरी तरह विभाजित होती हैं ?
7. रमेश से दिनेश बड़ा हैं, दिनेश से बोमन छोटा हैं, इन सब में से सबसे छोटा कौन हैं ?
8. कंप्यूटर चिप (Computer Chip) का दूसरा नाम __________________ हैं ?
9. ब्रह्माण्ड में दूसरा सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौनसा हैं ?
10. एक आयत का परिमाप 24 सेमी हैं तथा लम्बाई, चौड़ाई की दुगुनी हैं | आयत का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये ?
11. जैसे टीकाकरण के लिए बीमारी हैं, वैसे ही रखरखाव के लिया ________हैं ?
12. अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता हैं ?
13. एक घड़ी मूल्य 4,750 रूपये हैं तथा उसकी बिक्री पर 12% की छूट दी जाती हैं | यदि दुकानदार ने उस घड़ी को 3,850 रूपये में खरीदा हो, तो लाभ कितना होगा ?
14. निम्नलिखित में से एथेनॉल किससे प्राप्त किया जा सकता हैं ?
15. 26 छात्रों की कक्षा में सैमुअल सबसे ठिगनो में 8वां हैं, यदि कक्षा में सबसे लंबे से उसकी तुलना की जाए, तब उसकी स्थिति क्या होगी ?
16. रायटर्स एक समाचार एजेंसी हैं | मुख्यालय कहाँ स्थित हैं ?
17. भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता हैं ?
18. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन थी ?
19. यदि a + b = -2 और a - b = 12 हैं, तो B का मान ज्ञात कीजिये ?
नदियों से सम्बंधित प्रश्नोत्तर - https://govexamkitayari.blogspot.com/2020/09/blog-post.html
20. निम्न में से कौन श्रेणी के अंतर्गत नहीं हैं - 8, 27, 50, 125, 343 ?
21. सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौनसी हैं ?
22. किस गृह के एक चन्द्रमा का नाम गैनिमीड हैं ?
23. किस देश का स्वतंत्रता दिवस 4 जनवरी को मनाया जाता हैं ?
24. भारत में सबसे पुराना बाँध कौनसा हैं ?
25. रविंद्र नाथ टैगोर को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?
26. यदि बेंजामिन, बाबुर तथा बाला के औसत अंक 80 हैं तथा बेंजामिन व बाबुर के औसत अंक 85 हैं तो बाला के अंक ज्ञात कीजिये ?
27. पी एस एल वी (PSLV) से क्या अभिप्राय हैं ?
28. यदि 5x और 8x का HCF तथा LCM क्रमशः 9 तथा 360 हैं तो x का मान ज्ञात कीजिए ?
29. 0.05 × 0.4 को हल कीजिए ?
30. डेनमार्क की राजधानी का नाम क्या हैं ?
0 Comments